Manipur Phase 1 Polling: मणिपुर में पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग, 77.86 फीसदी हुआ मतदान
Manipur Assembly Election 2022 1st Phase Voting: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ABP LiveLast Updated: 28 Feb 2022 07:29 PM
बैकग्राउंड
Manipur Assembly Election 2022 1st Phase Voting: मणिपुर में आज पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 38 सीटों पर वोट डाले गए. राज्य के मतदाता 15 महिलाओं सहित 173...More
Manipur Assembly Election 2022 1st Phase Voting: मणिपुर में आज पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 38 सीटों पर वोट डाले गए. राज्य के मतदाता 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पहले चरण में 6,29,276 महिला मतदाताओं सहित 12,22,713 मतदाता 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है, जबकि 9,895 मतदानकर्मी अपने निर्धारित 1721 मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान 5 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा में उनके समकक्ष बिप्लब कुमार देब, राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख कोनराड के संगमा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने हिस्सा लिया और अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते देखे गए. प्रचार अभियान में विभिन्न राजनीतिक दलों के मुख्य मुद्दे थे- विकास, उग्रवाद, नशीली दवाओं का अवैध व्यापार, सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958 (अफ्सपा) निरस्त करना, महिला सशक्तिकरण, बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार.सीएम बीरेन सिंह समेत इनकी किस्मत का होगा फैसलाआज होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन.बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट सहयोगी थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और मौजूदा पार्टी विधायक अकोइजम मीराबाई देवी की किस्मत दांव पर है. फायरब्रांड महिला नेता और जनता दल (युनाइटेड) की उम्मीदवार थौनाओजम बृंदा भी यास्कुल निर्वाचन क्षेत्र से पहले चरण में चुनाव लड़ रही हैं. वह पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) थीं.ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: BJP ने राज्यपाल धनखड़ से की मुलाकात, 107 नगरपालिकाओं में फिर से वोटिंग की मांग की'फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की भूमिका की जांच हो', नाना पटोले का बड़ा बयान
मणिपुर के सीईओ राजेश अग्रवाल ने कहा, अब तक 33 फीसदी मतदान हो चुका है. कीथेलमनबी में मतदान बाधित होने की घटना सामने आई है. इससे मतदान प्रक्रिया में देरी हुई है. ईवीएम मशीन खराब है. हम जांच कर रहे हैं कि आज यहां मतदान जारी रखना है या फिर से मतदान करना है.
Manipur Polling: चुराचांदपुर जिले में झड़प, एक व्यक्ति घायल
पुलिस ने जानकारी दी है कि चुराचांदपुर जिले के सुदूर इलाके में दो राजनीतिक दलों के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया. झड़प में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी, उसे बदल दिया गया है और मतदान शीघ्र शुरू हो गया.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9.30 बजे तक 8.94 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में 6 जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन 38 सीटों में से, इम्फाल पूर्व में 10 निर्वाचन क्षेत्र, इम्फाल पश्चिम में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं.
मणिपुर में मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. दोपहर तीन से शाम चार बजे तक कोविड-19 के मरीज मतदान करेंगे. दूसरे चरण के लिए मतदान पांच मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने इंफाल एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. राज्यपाल ने कहा, 'मैं मणिपुर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र प्रचलित है और लोकतंत्र की निशानी चुनाव है.'
मणिपुर चुनाव के पहले चरण में 38 में से 30 सीट जीतने का दावा
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75% लोग भाजपा और मुझे वोट देंगे. भाजपा पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है.'
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में अपने निवास पर मतदान करने से पहले पूजा की. बीरेन सिंह ने कहा, 'मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और अन्य मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना वोट दें और संविधान द्वारा दी गई लोकतांत्रिक शक्ति का उपयोग करें.'
मणिपुर में चुनाव से पहले जदयू उम्मीदवार को गोली मारी
मणिपुर में चुनाव से पहले चुनावी हिंसा की घटनाएं जारी रहीं. जनता दल (यूनाइटेड) के एक उम्मीदवार को शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने कहा था कि अक्षेत्रीगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जद (यू) के उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद घर लौट रहे थे.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार रात चुराचांदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव में एक घर में हुए बम विस्फोट में एक बच्चे सहित कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए थे. बम विस्फोट के कारण बच्चों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 वर्षीय मांगमिनलाल और 22 वर्षीय लैंगिनसांग ने दम तोड़ दिया था.
कांग्रेस ने मणिपुर चुनाव से पहले अपने एक प्रत्याशी को पार्टी से निकाला
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने रविवार रात को, वानगोई एसी से अपने उम्मीदवार सलाम जय सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया. पार्टी ने अनुशासनात्मक आधार पर यह कार्रवाई की.
मणिपुर में बीजेपी ने 2017 में पहली बार सत्ता हथियाई थी
बीजेपी ने 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटें हासिल की थीं और पहली बार सत्ता हथियाई थी. भाजपा ने एनपीपी व नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों, तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय सदस्य के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि, इस बार भाजपा, एनपीपी और एनपीएफ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए हैं.