मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशियों के समर्थन में राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 और 15 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे. राहुल गांधी पार्टी प्रत्याशियों के लिए कई रैलियां करेंगे.
अभी तक राहुल गांधी के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी 13 अक्टूबर को मुंबई में रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि राज्य में 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. राज्य में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरी है.
दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी गठबंधन कर महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में उतरे हैं. एनडीए में शिवसेना और बीजेपी के अलावा रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भी शामिल है.
महाराष्ट्रः कांग्रेस-एनसीपी विलय को लेकर नहीं हुई है कोई बातचीत- बालासाहेब थोराट
राहुल का विदेश जाना 'प्रेशर पॉलिटिक्स' तो नहीं ? Master Stroke