मुंबई: कांग्रेस ने कहा है कि उसे शिवसेना की तरफ अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. पार्टी ने कहा कि अगर शिवसेना की तरफ से कोई प्रस्ताव मिलता है तो दिल्ली में पार्टी हाई कमान को इस बारे में बताया जाएगा. उसके बाद देखा जाएगा कि इस पर क्या हो सकता है. वहीं विपक्ष के नेता के चुनाव पर कांग्रेस ने कहा कि इसको लेकर एनसीपी के साथ उनकी बैठक होगी और इसमें इस पर फैसला किया जाएगा.

अमित शाह और दुष्यंत चौटाला की देर रात हो सकती है मीटिंग, जेजेपी के समर्थन की संभावना- सूत्र

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, ‘’हमें अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. लेकिन अगर उनसे कुछ मिलता है, तो हम दिल्ली में पार्टी आलाकमान से संपर्क करेंगे और देखेंगे कि क्या काम किया जा सकता है.’’ विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस और एनसीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है.

उधर चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना के तेवर तीखे हो गए हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी है. उसने बीजेपी को कह दिया है कि ये ‘महाजनादेश’ नहीं है. शिवसेना ने बीजेपी को 50-50 का फॉर्मूला भी याद दिलाया है. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा कि पहले फॉर्मूला फिर सरकार.

महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे ने समर्थकों को चेताया, कहा- पंकजा के खिलाफ नहीं होगी नारेबाजी

इतना ही नहीं मुंबई में लगे पोस्टर में आदित्य ठाकरे को राज्य का भावी सीएम बताया गया है. शिवसेना के नेताओं का कहना है कि क्या करना है इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे. कार्यकर्ता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को मिले. आदित्य ठाकरे को मिलेगा तो ये सोने पे सुहागा होगा.

यह भी देखें