Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से हुए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.  शुरुआती रुझान जल्द ही सामने आने वाले हैं जो यह संकेत देंगे कि सरकार बनाने की दिशा में कौन सा गठबंधन आगे है. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा-नीत महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच है. इस बार सीट बंटवारे और गठबंधन की रणनीति ने चुनावी समीकरणों को काफी दिलचस्प बना दिया है.

पोस्टल बैलेट में कौन आगे

गठबंधन का समीकरण

  • महा विकास अघाड़ी (एमवीए):

    • कांग्रेस: 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
    • शिवसेना (उद्धव गुट): 95 सीटों पर मैदान में है.
    • एनसीपी (शरद पवार गुट): 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही है.
    • अन्य: 8 सीटों पर लड़ रहे हैं.
    • 2 सीटों पर फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी.
  • महायुति (एनडीए):

    • भाजपा: 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
    • शिवसेना (शिंदे गुट): 81 सीटों पर मुकाबले में है.
    • एनसीपी (अजित पवार गुट): 59 सीटों पर खड़ी है.
    • अन्य: 5 सीटों पर मैदान में हैं.
    • 8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है, जबकि मालेगांव सेंट्रल में महायुति ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

पोस्टल बैलेट के महत्व पर नजरपोस्टल बैलेट के नतीजे अक्सर शुरुआती रुझानों का संकेत देते हैं. महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को बहुमत के जादुई आंकड़े 145 तक पहुंचना होगा. एग्जिट पोल के अनुसार महायुति को बढ़त मिलने का अनुमान है, लेकिन महा विकास अघाड़ी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा कि पोस्टल बैलेट के रुझान इन अनुमानों को कितना सही साबित करते हैं.

बड़ी चुनौतियां और दांव पर नेताइन चुनावों में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति बेहद पेचीदा हो चुकी है. अब सबकी नजरें पोस्टल बैलेट और शुरुआती रुझानों पर हैं जो ये तय करेंगे कि महाराष्ट्र की राजनीति की अगली दिशा क्या होगी.

  • पोस्टल बैलेट के पहले रुझान के मुताबिक पुणे कैंट से बीजेपी के कांबले सुनील आगे चल रहे हैं.
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस के गोपालदास अग्रवाल आगे.
  • झारखंड में पहला रुझान JMM के पक्ष में.
  • बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार आगे
  • वर्ली से शिवसेना (उद्धव) के आदित्य ठाकरे आगे
  • बारामती से अजित पवार पीछे
  • आदित्य ठाकरे पीछे
  • मुंबा देवी से शिवसेना शिंदे की शायना एनसी पीछे
  • माहिम से अमित ठाकरे 1327 वोट से आगे
  • लातूर से कांग्रेस के अमित देशमुख आगे
  • बांद्रा ईस्ट से NCP (अजित) के जीशान सिद्दीकी आगे
  • कोलाबा से बीजेपी के राहुल रार्वेकर आगे

 

ये भी पढ़ें; Bypoll Results 2024 Live: UP, MP-राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव में किसका बजेगा डंका, नतीजे कल