भोपाल: लोकसभा चुनाव के बाद कल हुए एग्जिट पोल के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने बड़ा दावा किया है. गोपाल भार्गव ने कहा है कि एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस के विधायक बीजेपी में आने के लिए उतावले हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने भरोसा खो दिया है, इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण कराया जाना चाहिए.
गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि खरीद फऱोख्त नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस से लोग खुद ही आने के लिए लालायित हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लंबी राजनीतिक सरगर्मी के बाद बीजेपी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता चुना था.
गोपाल भार्गव के इस बयान के क्या मायने हैं?
पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी. और उसे सात अन्य विधायकों का समर्थन मिला था. बीजेपी को यहां कांग्रेस के मुकाबले 5 कम यानी 109 सीटें मिली थी. यहां विधानसभा की 230 सीटें हैं, ऐसे में कांग्रेस को बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए थीं, लेकिन वह दो सीट दूर रह गई.
इसके बाद कांग्रेस ने अन्य विधायकों के समर्थन से अपनी सरकार बनाई थी. ऐसे में भार्गव के दावे पर गौर करें तो अगर कांग्रेस का कोई भी विधायक इस्तीफा दे देता है या निर्दलीय विधायक कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस ले लेता है तो कमलनाथ सरकार गिर जाएगी.
क्या कहते हैं मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल?
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 05 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में 00 सीटें जाने का अनुमान है. आंकड़े से इस बात का साफ पता चल रहा है कि राज्य में बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले इस बार सीटों का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान हो रहा है, जबकि कांग्रेस को 3 सीटों का फायदा हो रहा है.
एग्जिट पोल में बहुमत के आंकड़े को पार कर गया एनडीए
एग्जिट पोल के मुताबिक 542 में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में 542 सीटों का ही अनुमान हम बता रहे हैं, तमिलनाडु की एक सीट पर चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें-#ABPExitPoll2019: बहुमत के आंकड़े को पार कर गया एनडीए, एक बार फिर बन सकती है मोदी सरकार
Exit Polls: BJP बोली- 300 का आंकड़ा पार करेगी पार्टी, कांग्रेस ने कहा- एग्जिट पोल में गड़बड़ी, ममता-नायडू ने भी उठाए सवाल चुनाव खत्म होते ही राहुल ने साधा EC पर निशाना, कहा- ‘मोदी और उनके गैंग के समक्ष समर्पण जाहिर’ एबीपी न्यूज़ सहित 7 चैनलों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, बढ़ेंगी UPA की सीटें यहां देखें एग्जिट पोल-