नयी दिल्लीः विवादित स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने सोमवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने नई दिल्ली जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन किया.


नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने जहां मीनाक्षी लेखी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की बात करें तो यहां से बृजेश गोयल को मैदान में उतारा है.


बता दें कि राजधानी दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


कौन हैं स्वामी ओम?


अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहे स्वामी ओम टीवी रियलटी शो बिग बॉश के जरिए चर्चा में आए. उन्होंने एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान स्टूडियो में ही महिला से मारपीट की थी. स्वामी ओम पर कई बार हमला हो चुका है. इसके अलावा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भी स्वामी ओम की पिटाई हो चुकी है.


वोट डालने से पहले मोदी ने लिया मां हीराबेन से लिया आशिर्वाद, मीडिया से बोले- ‘भारत माता की जय’


गांधीनगर में मां से मिले पीएम मोदी, पीएम को हीराबा ने दिया ये खास उपहार