Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे बस अब एक कदम की दूरी पर हैं. 1 जून को अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को रिज्लट आएगा. इस बीच सभी राजनीतिक विश्लेषक भविष्यवाणी कर रहे हैं. वहीं ऐस्ट्रोलॉजी से जुड़े लोग भी सितारों की गणना में जुट गए हैं.

‘न्यूज 18’ से बातचीत में अहमदाबाद स्थित कॉस्मो रिसर्च फाउंडेशन में ऐस्ट्रोलॉजी से जुड़े लोगों ने बताया कि ग्रहों के हिसाब से बीजेपी ने नॉर्थ में जहां सीटें जीती थीं. लगभग-लगभग वहां पर परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा है. एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि दक्षिण में इंडिया अलायंस से जुड़े दल सीट जीत सकते हैं और उनके आंकड़ों में सुधार हो सकता है.

एक महिला एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि उन्होंने मई महीने की पीएम मोदी की कुंडली देखी है, जिसमें ग्रहों की दिशा और दशा पीएम मोदी के पक्ष में नजर आ रही है. एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि राहुल गांधी की कुंडली भी राहुल के पक्ष में अच्छी चीजें दिखा रही है. लेकिन पीएम मोदी जितना फेवरेवल नहीं है.

अहमदबाद स्थित कॉस्मो रिसर्च फाउंडेशन के हेड ने बताया कि सितारे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए अच्छे हैं. कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होगी. साथ उन्होंने बताया कि बीजेपी 400 पार जाती नहीं दिख रही है. लेकिन सरकार बीजेपी की ही बनती दिख रही है.

अब तक हुई वोटिंग में छठे चरण के फाइनल डेटा पर नजर डालें तो 63.36 प्रतिशत कुल मतदान हुआ है. गौरतलब है कि अब तक हुए छह चरणों के मतदान में से पांचवें चरण में सबसे कम 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था. वहीं 2019 में छठे चरण में 64.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

चुनाव आयोग के अनुसार, 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा. इसके अलावा तीसरे चरण में 65.68% हुआ. वहीं 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.