Lok Sabha Elections 2024: सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर आकाश आनंद को किनारे लगाया गया. रामगोपाल यादव ने कहा कि आकाश की भाषा थोड़ी खराब थी, लेकिन उन्होंने बात तो ठीक ही कही थी. उन्होंने कहा कि गलती करके ही सीखेगा. मायावती को उन्हें मौका देना चाहिए था, इस तरह से उन्हें नहीं हटाना चाहिए था.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ये मायावती के घर का और बसपा का अंदरुनी मामला है, इसलिए उन्हें इस प्रकरण में नहीं बोलना चाहिए, लेकिन ऐसा लग रहा है कि बसपा में निर्णय भी अब बीजेपी के ही इशारे पर होने लगे हैं. उन्होंने जौनपुर में धनंजय सिंह और बसपा के संबंधों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जब धनंजय जेल में थे तो बसपा उन्हें चुनाव लड़ा रही थी, लेकिन जैसे ही वह बाहर आए, बसपा ने उनका टिकट काट दिया.
रामगोपाल यादव ने इशारों में कहा कि यहां भी बसपा ने बीजेपी के इशारे पर कार्रवाई की. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी को भी घेरने की कोशिश की. कहा कि वह लोग धनंजय सिंह को समझ ही नहीं पाए. उनका पूरा वोट बैंक सपा को ट्रांसफर होगा. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि धनंजय सिंह को सत्ता के बल पर डाउन किया गया है. इससे बीजेपी को भले ही लगता हो कि धनंजय सिंह या उनका वोट बैंक बीजेपी में ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. जौनपुर की जनता बेवकूफ नहीं है.
राम मंदिर से जुड़े सवाल पर सपा महासचिव ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर अभी पूरा बना नहीं. ऐसे में इस पर क्या कमेंट करें. रामगोपाल यादव ने कहा कि इस बार चुनाव में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. रामगोपाल यादव ने कहा कि पिछले दिनों अखिलेश यादव कन्नौज के एक मंदिर में गए थे. अगले दिन बीजेपी वालों ने मंदिर को धोया. यह देखकर कोई भी समाजवादी इनके मंदिरों में क्यों जाएंगे. उन्होंने सपा अपने लिए खुद मंदिर बनाएगी. अलग मंदिर बनेंगे, कुछ मंदिर इस समय बनाए भी जा रहे हैं.