Lok sabha Elections 2024: जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जितनी सीटें मिली थी, उसके आसपास ही इस चुनाव में भी सीटें आएंगी. इसके आलावा उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी की प्राथमिकताओं को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उनके इस बयान का विपक्ष और विरोधी आलोचना कर रहे हैं.


पीके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर आलोचकों पर तंज कसते हुए उन्हें 4 जून को भरपूर पानी पीने की सलाह दी है प्रशांत किशोर ने लिखा, ''पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चकित हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए. 2 मई 2021 और बंगाल को याद रखें''


आपको बता दें कि 2021 में प्रशांत किशोर टीएमसी का प्रचार अभियान देख रहे थे, और उन्होंने कहा था कि प.बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम सबको चौंका देगा और भाजपा 100 सीटों से कम पर सिमट जाएगी. जबकि उस समय के जितने सारे अन्य आकलन थे, अधिकांश ने भाजपा को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया था. खुद भाजपा भी ऐसा ही दावा कर रही थी.


प्रशांत किशोर ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा 303 या उससे कुछ अधिक सीटें जीतेगी. 2019 में भाजपा ने 303 सीटें जीती थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार दक्षिण भारत के साथ-साथ ओडिशा और प.बंगाल में भाजपा को बढ़त मिलने जा रही है.


पीके के आकलन पर चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने जवाब दिया था. यादव ने कहा कि पीके का जो भी अनुमान हो, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि इस बार भाजपा 2019 के मुकाबले 50 सीटें कम जीत रहीं हैं. योगेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि उनके पास 35 साल से अधिक का अनुभव है.