Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अब पांचवें चरण को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पीएम मोदी जहां एक के बाद एक तूफानी रैली कर रहे हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक के नेता भी लखनऊ से लगातार बीजेपी पर वार कर रहे हैं. इस बीच सपा अध्यक्ष और कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उनकी पार्टी के सहयोगियों की चारों खाने चित्त हो चुकी है.


TV 9 के कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो अब तक 400 पार का नारा दे रहे थे, वो अब नारे को नहीं दोहरा पा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि देश की कुल सीटों में बीजेपी केवल 143 सीटें जीत रही है. शायद ये भी ज्यादा है. जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी.


अखिलेश ने कहा कि यूपी की 80 सीटों में 79 हम जीत रहे हैं. लड़ाई बस क्योटो में है. ‘क्योटो क्या है’ इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो सीट है, जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो चुनाव हार जाएंगे. मैंने सुना है कि पान में नशा होता है. वो बाहर की कोई दवा मिलाकर पान में खाते हैं. इसलिए हमारे बारे में पॉलिटिकल टूरिज्म की बात कर रहे हैं.


बता दें कि 400 पार के दावे को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि एक परिवार हमेशा अपने बच्चे से हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता है. यदि किसी परिवार का बच्चा 90 नंबर हासिल करता है तो उसे अगली बार 95 नंबर प्राप्त करने के लिए कहा जाता है. इसलिए हमेशा पिछली बार से बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए. पिछले चुनावों में एनडीए के सीट 400 से ज्यादा ही थे. पीएम ने कहा कि ये नारा हम नहीं दे रहे बल्कि लोग दे रहे हैं.