Lok Sabha Elections:  देश में 18वीं लोकसभा के लिए अगले साल 2024 में आम चुनाव होने हैं. विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA)  महागठबंधन तमाम जोड़तोड़ और कोशिशों के बावजूद सत्ता के शिखर पर पहुंचता नहीं दिख रहा है. ऐसा हाल में हुए सर्वे में सामने आया है. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस एक बार फिर प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ता दिख रहा है. INDIA Tv-CNX Opinion Poll  के अनुसार तो इस महागठबंधन ‘इंडिया’ का पांच राज्यों में खाता खुलते भी नहीं दिख रहा है.

Continues below advertisement


कौन हैं ये राज्य जहां ‘इंडिया’ को मिल रही मातः इंडिया टीवी और सीएऩएक्स ने 28 जुलाई को अपने सर्वे की रिपोर्ट जारी की थी. अगर वह आंकड़े सही बैठते हैं तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का सत्ता तो दूर की बात है उसके आस-पास पहुंचना भी मुमकिन नहीं दिख रहा है. अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव करा लिए जाएं तो गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा के अलावा पूर्वोत्तर राज्य हैं. जहां इंडिया का खाता नहीं खुल रहा है.


इन चार राज्यों में है बीजेपी का वर्चस्वः आंध्र प्रदेश में दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों बीजेपी और कांग्रेस का वजूद भी नजर नहीं आ रहा है. वहां पूरी तरह क्षेत्रीय दल जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर सीपी का वर्चस्व बना हुआ है. वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं हैं. आंध्र प्रदेश में 25 पूरी सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. पिछले चुनाव में वाईएसआर सीपी को 22 सीटें मिली थीं. वहीं गुजरात में पूरी 26 सीटें पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी के खाते में जा रही हैं.


इसी तरह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए 5 की पांचों सीटें जीतती दिख रही है. गोवा की दोनों सीटें और पूर्वोत्तर की 9 सीटों पर एनडीए का वर्चस्व दिख रहा है. हालांकि मणिपुर में एनडीए को झटका लगा है. इसकी एक बड़ी वजह वहां की हिंसा भी हो सकती है.


ये भी पढ़ेंः Datanomics: मुस्लिम वोट बंटा तो बीजेपी की जीत, मुसलमानों का मत एकजुट हुआ तो बीजेपी की और बड़ी जीत