Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. रणनीति बन चुकी है और गठबंधन भी हो चुके हैं. चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले ही सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं. केंद्र में सरकार बनाने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी महज दो सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भी एक भी सीट मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस सर्वे में 1.6 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. 


सर्वे में क्या सामने आया?
इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 80 सीटों में से 70 से ज्यादा सीटें दी गई हैं. वहीं, अपना दल और राष्ट्रीय लोक दल को दो-दो सीटें मिल सकती हैं. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सिर्फ दो सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. पूर्वांचल में बीजेपी को चार और समाजवादी पार्टी को एकमात्र आजमगढ़ सीट मिल सकती है. अवध और बुंदेलखंड में बीजेपी सभी सीटें जीत सकती है. रूहेलखंड में बीजेपी सभी 11 सीटें जीत सकती है. मध्य उत्तर प्रदेश में अखिलेश की पार्टी एक सीट जीत सकती है.


विपक्षी गठबंधन की हालत खराब
2019 में यूपी की 80 सीटों में 62 बीजेपी के खाते में गई थीं. बहुजन समाजवादी पार्टी को 10 और समाजवादी पार्टी को पांच सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक और अन्य को दो सीटें मिली थीं. 2024 में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीट पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि, सर्वे में विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की हालत खराब दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: अमेठी के बाद क्या रायबरेली भी जीत सकती है बीजेपी, सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद चौंका रहे सर्वे के नतीजे