Prashant Kishor Viral Video: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार पर आगबबूला नजर आए. पुरानी चुनावी भविष्यवाणियों को लेकर टोके जाने पर पीके भड़कते हुए बोले कि सबूत के रूप में उन्हें वीडियो (उक्त भविष्यवाणियों से जुड़ा) दिखाया जाए. इस दौरान बातचीत इतनी गरमा गई थी कि पीके ने पत्रकार को कड़े शब्दों में चेताया और कहा कि वह उन्हें उकसाएं नहीं क्योंकि वह (पीके) उनके जैसे लोगों से अच्छी तरह निपटना जानते हैं. 


दरअसल, यह पूरा मामला न्यूज वेबसाइट 'दि वायर' (The Wire) से जुड़ा है. बुधवार (23 अप्रैल, 2024) को उसके यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू का पूरा वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें पीके वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए. दोनों की बातचीत तब गरमा-गरम बहस में तब्दील हो गई थी जब पीके से पूछा गया था, "आप खुद की भविष्यवाणी (ताजा - लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में) पर कितना विश्वास करते हैं?" चुनावी रणनीतिकार ने इस पर जवाब दिया, "जितना मैं कर सकता हूं, उतना और जितना मैं हमेशा करता हूं, उतना." हालांकि, इतना कहते ही पीके ने यह भी साफ किया कि वह चुनावों की भविष्यवाणी करने से जुड़े धंधे में नहीं हैं. 


PK की किन भविष्यवाणियों का हुआ इंटरव्यू में जिक्र?


पीके की पूर्व की दो भविष्यवाणियों का जिक्र करते हुए इंटरव्यू में करण थापर ने कहा, "आपने मई, 2022 में प्रेडिक्ट (ऑन रिकॉर्ड) किया था कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस हार जाएगी पर वहां उसे जीत मिली और सितंबर में 2023 में आपके हवाले से कहा गया कि तेलंगाना में बीआरएस जीतेगी लेकिन वहां वह हार गई थी." प्रशांत किशोर ने जवाब दिया, "आप हमेशा हाइपोथीथियस बनाने का प्रयास करते हैं और आप उसे गेस्ट पर डालने की कोशिश करते हैं. आप मुझे वीडियो दिखाइए. अगर आप सबूत के तौर पर मुझे वीडियो (उक्त भविष्यवाणी वाला) दिखा दें, तब मैं अपना काम छोड़ दूंगा. अन्यथा आप कैमरा पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगिए."






अखबारों की बातों को नहीं मानता मैंः प्रशांत किशोर


पत्रकार को चैलेंज देते हुए चुनावी रणनीतिकार आगे बोले, "जब आप किसी का इंटरव्यू करते हैं और तथ्यों को लेकर गर्व महसूस करते हैं तब आप उस पर अडिग रहिए. आप मुझे वीडियो दिखाइए और उसे 'दि वायर' पर अपलोड करिए." करण थापर ने कहा कि जरूरी नहीं है कि सबूत वीडियो के रूप में ही हो. वह किसी अखबार की कटिंग या फिर किसी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट भी हो सकती है. पीके ने पलटवार किया और बोले, "न्यूज पेपर तो कुछ भी लिख और छाप सकता है. मैं अखबारों की लिखी बातों को नहीं मानता है. अगर उक्त दावा करते हुए आप मुझे वीडियो में दिखा दें तब मैं जो काम करता हूं, उसे छोड़ दूंगा."


जब करण थापर से बोले PK- मुगालते में न रहें कि...


झल्लाते हुए पीके ने इंटरव्यू में करण थापर से कहा, "आप गलती (दावे के संदर्भ में) कर चुके हैं. आपने गलती है. आप मुझे उकसाएं नहीं. मुझे कोई उकसा नहीं सकता है. आप 'चालू पत्रकार' बनने का प्रयास कर रहे हैं. मैं आपके और आपके जैसे चार और लोगों से निपट सकता हूं. अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं है तब आपको जिस पर विश्वास है तब आप उसका इंटरव्यू कर लें. आप इस मुगालते में न रहें कि लोग आपके सवालों से डरते हैं या वे आपके सवाल सुनकर भाग जाते हैं." हालांकि, करण थापर ने इस पर पूछा कि वह उनके खिलाफ निजी हमला क्यों कर रहे हैं?


यह भी पढ़ेंः पहले सीटों को लेकर दावा अब PM मोदी के रिटायरमेंट पर क्या बोल गए प्रशांत किशोर