Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की 6 लिस्ट जारी कर चुकी है. कुल 405 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का खुलासा हो चुका है. इस बीच पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है और कई दिग्गज नेताओं का टिकट भी काटा है. दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर पार्टी ने मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया. वहीं, पांचवीं लिस्ट में भी भारतीय जनता पार्टी ने कई चौकाने वाले चेहरों को मौका दिया, जबकि कई बड़े नेताओं का नाम सूची में नहीं था.
भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी किस आधार पर उम्मीदवारों का चयन करते हैं. इसका खुलासा हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया और कहा गया कि 4 बातों को ध्यान में रखकर पीएम मोदी किसी भी नेता को टिकट देते हैं.
इस आधार पर उम्मीदवार चुनते हैं पीएम मोदी पीएम मोदी किसी भी चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन करते समय 4 बातों का ध्यान रखते हैं. उम्मीदवार लड़ सके, टिका रहे, जमीन पर दिखे और काम करके दिखाए. यही वजह कि बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया है लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को फिर से टिकट दिया गया है. इससे पहले मीनाक्षी लेखी और साध्वी प्रज्ञा जैसे सांसदों का टिकट कट चुका है.
कंगना और अरुण गोविल को टिकट बीजेपी ने इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से और रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को अयोध्या से टिकट दिया है. ये दोनों कलाकार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना रणौत लंबे समय से केंद्र सरकार और पीएम मोदी की तारीफ करती रही हैं. ऐसे में पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टिकट दिया जा सकता है. वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि अरुण गोविल को टिकट देकर बीजेपी राम मंदिर की लहर का फायदा उठाना चाहती है. इसी वजह से राजनीति में कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्हें अयोध्या से टिकट दिया गया है. यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है और कई सांसदों के टिकट काटे हैं. इन फैसलों की वजह पीएम मोदी का फॉमूला है.