Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नागपुर सीट से पर्चा भर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने नागपुर की जनता से खास अपील की है. उन्होंने लोकसभा सीट में 75 फीसदी वोटिंग और उन्हें 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत दिलाने की मांग की है. जब नितिन गडकरी पर्चा भरने पहुंचे तो उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.


पर्चा भरने के बाद नितिन गडकरी ने कहा "मेरे कार्यकाल में 1 लाख करोड़ का काम हुआ है. इसका श्रेय मुझे या देवेन्द्र को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को है. कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिखाया तो हम काम कर पाए. मैं जीतने जा रहा हूं, लेकिन मेरी विनती है कि नागपुर में 75 फीसदी वोटिंग होनी चाहिए. मेरी जीत 5 लाख वोटों से होनी चाहिए. गडकरी ने आश्वासन दिया कि देश में एनडीए सरकार आएगी. महाराष्ट्र  में शिंदे, फड़नवीस और अजित दादा के नेतृत्व में जबरदस्त विकास होगा.


पत्नी ने विजय तिलक लगाकर पर्चा भरने भेजा

नीतिन गडकरी 2 बार सांसद बन चुके हैं. ऐसे में जब वह तीसरी बार सांसद बनने के लिए पर्चा भरने निकले तो उनकी पत्नी ने विजय तिलक लगाकर उन्हें भेजा. नितिन गडकरी मौजूदा सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं. इससे पहले वह 1995 से 1999 तक लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई फ्लाईओवर बनाए थे और मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बनाने में भी उनका अहम योगदान था. देश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए उन्हें हाइवे मैन भी कहा जाता है. नितिन गडकरी 2009 में बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष बने थे. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद का भी दावेदार माना जाने लगा. केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी छवि लगातार काम करने वाले नेता की है और नागपुर से उनका तीसरी बार सांसद बनना तय माना जा रहा है. 2014 में उन्हें ढाई लाख वोट के अंतर से जीत मिली थी.


यह भी पढ़ेंः TV9 Bharatvarsh opinion poll: BJP ने जिस पीलीभीत सीट से काटा वरुण गांधी का टिकट, वहां 2024 में कौन जीत रहा, सर्वे ने किया खुलासा