Lok Sabha Elections 2024: अमेठी में पांचवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है और उनके बल पर हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शर्मा ने कहा कि अमेठी में गांधी परिवार ने शुरू से ही काम किया है. इसलिए यहां से लड़ने में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.


‘न्यूज तक’ से बात करते हुए गांधी परिवार के नजदीकी केएल शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने इस सीट पर खूब मेहनत की है और यहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने में उनकी बड़ी भूमिका रही. केएल शर्मा ने कहा कि ना सिर्फ अमेठी बल्कि रायबरेली सीट पर भी प्रियंका गांधी ने खूब मेहनत की और एक तरह से उन्होंने ही यहां से चुनाव लड़ा.


किशोरी लाल शर्मा ने कहा इंडिया अलायंस के सभी नेता लगातार डटे रहे. सपा के नेता-कार्यकर्ताओं ने भी अच्छा काम किया. शर्मा ने कहा कि गठबंधन में ऊपर से नीचे तक कैसे काम किया जाता है उसका एक अच्छा उदाहरण अमेठी और रायबरेली सीट पर देखने को मिला.


किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी से हम जीतने के लिए ही लड़ रहे हैं. उसमें कुछ कहने की बात नहीं है. केएल शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जीत को लेकर आश्वस्त हैं और अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस के हक में वोट के दावे कर रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जो फीडबैक है उससे हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं और हमारे कार्यकर्ता भी कॉन्फिडेंट हैं.


बता दें कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में गिना जाता है, क्योंकि यह दोनों सीटें कांग्रेस के लिए खास रही हैं. हालांकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर बीजेपी जीत दर्ज की थी और इस बार भी इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने इस सीट केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.


इसके साथ ही अगर रायबरेली सीट की बात करें तो यह सीट कांग्रेस के लिए काफी खास है. साल 2019 के चुनाव कांग्रेस ने यूपी में महज इसी एक सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के टिकट पर सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट पर जीत दर्ज की थी और अब उनके राज्यसभा जाने के बाद कांग्रेस ने इस सीट राहुल गांधी को उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.