Lok Sabha Elections 2024: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी लगातार हमलावर है.  हाल में ही लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान अखिलेश यादव भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते हुए नज़र आए. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर हमला बोला है. 


अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अखिलेश यादव का ये बचकाना बयान है. इस प्रकार का जवाब देने का क्या मतलब है. अगर वो INDI एलांयस का हिस्सा है, तो उन्होंने पूछना चाहिए था कि किए राज्य सभा सासंद के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट हुई है. अगर वो इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं तो इसका मतलब साफ़ है कि चुनावों में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ़ है. 


बचते नजर आए थे अखिलेश


अरविंद केजरीवाल के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे स्वाति मालीवाल मारपीट मामले को लेकर सवाल किया गया था, तब अखिलेश यादव ने माइक लेकर कहा था कि इससे भी जरूरी मुद्दे हैं, जिन पर हमें बात करनी चाहिए. उनके इस बयान के बाद से बीजेपी उन पर लगातार निशाना साध रही है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर कही ये बात 


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'सपा के गुंडों ने बहन मायावती को मारने की साज़िश रची थी. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अर्बन नक्सली गुंडों ने सांसद स्वाति मालीवाल को पीटा,दोनों इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं.'


 






दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लगाए कई गंभीर आरोप


AP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाएं है. उन्होंने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा. हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं.








ये भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी और राहुल, 4 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी