Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी प्लान बना चुकी है और काफी पहले से ही इस पर अमल भी शुरू हो चुका है. बीजेपी ने पहले कमजोर सीटों की पहचान की. हर सीट के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई और उस पर काम शुरू किया. यूपी की अंबेडकर नगर सीट भी इनमें से एक है, जिस पर बीजेपी के प्लान का असर दिख चुका है.


अंबेडकर नगर सीट में 2014 में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई थी, लेकिन इसके बाद 2019 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में यहां की सभी पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई. इसके बाद बीजेपी ने इस सीट के लिए खास रणनीति बनाई और अब 2019 में यहां से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले रितेश पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं.


पीएम मोदी के लंच से बनी बात
पीएम मोदी ने रितेश पांडे के साथ लंच किया. इसके बाद रितेश ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने अपने पिता को भी समाजवादी पार्टी से बगावत के लिए राजी कर लिया. राज्यसभा चुनाव में राकेश पांडे ने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया और भारतीय जनता पार्टी आसानी से अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने में सफल रही. अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंबेडकर नगर में समाजवादी पार्टी का किला ध्वस्त हो चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आसानी से जीत हासिल कर सकती है.


बीजेपी के लिए आसान हुई राह
अंबेडकर नगर सीट के मौजूदा सांसद रितेश पांडे अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं. वह इस सीट से टिकट पाने के प्रबल दावेदार हैं. इसके साथ ही जलालपुर विधायक भी अब बीजेपी के समर्थन में हैं. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा अहमियत जलालपुर विधानसभा के मतदाताओं की ही है. ऐसे में बीजेपी ने यहां के सबसे अहम नेता को अपने साथ कर लिया है. ऐसे में चुनाव से पहले ही इस सीट पर बीजेपी ने अखिलेश का किला ध्वस्त कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः 'ऑपरेशन लोटस' का वो पैटर्न, जिसे भांप नहीं पाए सुखविंदर सुक्खू; सीएम की कुर्सी जानी तय