Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी एक-एक सीट जीतने के लिए काम कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी पश्चिम बंगाल से क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी टिकट दे सकती है. मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला है. ऐसे में संदेशखाली के मामले को भुनाने के लिए मोहम्मद शमी को बशीरहाट से टिकट दिया जा सकता है.


पश्चिम बंगाल में बीजेपी की स्थिति बहुत मजबूत नहीं है. ऐसे में पार्टी ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाना चाहती है. इसके लिए मोहम्मद शमी सटीक चेहरा हो सकते हैं. शमी की लोकप्रियता उन्हें चुनाव जिता सकती है.


संदेशखाली मुद्दे को भुना सकती है बीजेपी


संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए गलत व्यवहार के मुद्दे को बीजेपी अच्छे से भुनाना चाहती है. इसके जरिए बीजेपी की कोशिश ममता बनर्जी का महिला वोट बैंक काटने की भी है. इसी वजह से संदेशखाली में बीजेपी की कोशिश सत्ता में आने की होगी. इसके लिए बीजेपी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है, जिसकी काट ममता बनर्जी के पास न हो और मोहम्मद शमी इसके लिए उपयुक्त चेहरा हो सकते हैं.


चोट से जूझ रहे हैं शमी


मोहम्मद शमी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. वनडे विश्व कप के बाद वह देश के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है. ऐसे में शमी चुनावी मैदान में उतरना चाहेंगे या नहीं. यह भी बड़ा सवाल है. मोहम्मद शमी भले ही बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हों, लेकिन वह यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं. ऐसे में बंगाल की राजनीति में उनकी कितनी दिलचस्पी यह भी देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: तम‍िलनाडु-पुडुचेरी में कांग्रेस-DMK में बनी बात, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव