Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार- प्रसार शाम (17 अप्रैल 2024) 6 बजे से थम गया. शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को पहले चरण के लिए मतदान होना है. मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले चरण में मतदान के बाद 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव खत्म हो जाएगा. आठ केंद्रीय मंत्री सहित राज्यपाल की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर लगी है. इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा.


पहले चरण में कहां खत्म हो जाएगी वोटिंग


देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पहले चरण के मतदान के बाद ही चुनाव खत्म हो जाएगा. तमिलनाडु की 39 सीट, उत्तराखंड की 5 सीट, अरुणाचल प्रदेश की दो सीट, मणिपुर की दो सीट, मेघालय की दो, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी की एक सीट पर पहले चरण के मतदाता के साथ चुनाव खत्म हो जाएंगे. 


दांव पर है इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा


पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरन रिजीजू, रामेश्वर तेली जैसे मंत्री शामिल है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से हैट्रिक लगाने के चुनावी मैदान में है. 2014 और 2019 में उन्होंने दो लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. 


अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिमी सीट से केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू जीत के लिए हुंकार भर रहे है. 2004 से सांसद बन रहे किरेन रिजिजू तीन बार इस सीट से चुनाव जीत चुके है. इस बार फिर एक बार वो चुनावी मैदान में है और उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवाब तुकी से है. 


कुल 22 राज्यों में पोलिंग एक ही चरण में पूरी हो रही है. 19 अप्रैल को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग खत्म हो जाने के बाद 11 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी अलग-अलग चरण के दौरान एक ही बार में चुनाव समाप्त हो जाएंगे. ये हैं वो 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश- 



  • आंध्र प्रदेश

  • गोवा

  • गुजरात

  • हरियाणा

  • हिमाचल प्रदेश

  • केरल

  • तेलंगाना

  • चंडीगढ़

  • लद्दाख

  • दिल्ली

  • दादर और नगर हवेली


ये भी पढ़ें: Ram Lalla Surya Tilak: 'अद्भुत क्षण', असम में रैली के बीच समय निकालकर पीएम मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक