Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी की जौनपुर सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग जो हमारे आधार और जनाधार की बात कर रहे हैं, उनको पता होना चाहिए कि हमारे सामने बीजेपी और बसपा दोनों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होती है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार चुनाव मैदान में होता तो बीजेपी भी हारती. फिलहाल, जेल से बाहर आने के बाद धनंजय ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.


दरअसल, टीवी9 नेटवर्क से बातचीत में जब जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह से पूछा गया कि आप डर गए हैं क्या? इस सवाल के जवाब में धनंजय सिंह ने कहा कि ये संभव नहीं है. ईश्वर के अलावा मैं किसी से डरता नहीं. फिलहाल, पिछले 22 सालों से जनता मुझे देख रही है. लोकतंत्र में डरने जैसी कोई बात नहीं. मैं हर सरकार से लड़ा हूं. इसी बीजेपी सरकार में मुझ पर केस भी दर्ज हुआ. कोशिश थी कि केस में राहत मिल जाएगी.


छात्र जीवन में कायम हुए थे 10-15 केस


जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बताया कि जब जनता के लिए लड़ेंगे तो मुकदमे होते हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमे की लिस्ट बना दी जाती है. हालांकि, छात्र जीवन में जरूर 10-15 मुकदमे कायम हुए थे. धनंजय सिंह ने आगे कहा कि साल 2002 में जब पहली बार निर्दलीय विधायक बना तो बीजेपी की सरकार सत्ता में थी, जिसका मैंने विरोध किया. समर्थन वापस लिया और एक साल जेल में भी रहा. उस समय की सरकार ने हमारे खिलाफ 12 से 13 मुकदमे कायम किए थे और गैंगेस्टर भी लगाया था.


जौनपुर जाने पर सरकार अरेस्ट करवा लेगी- धनंजय सिंह


पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आगे बताया कि जब मैं साल 2009 में बीएसपी के टिकट से सांसद बना तो बीएसपी से किसी मामले को लेकर मेरी असहमित हो गई. इस पर मुझे जौनपुर जाने से रोक दिया गया. इसके लिए पूरे जौनपुर में धारा-144 लागू कर दी गई. इस दौरान मेरे दिल्ली के कई साथियों ने कहा कि जौनपुर मत जाइए. सरकार गिरफ्तार करवा लेगी. मैंने कहा कि सरकार अरेस्ट करवा ले, पर हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ गया और 10 हजार लोगों की सभा को संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'मुसलमानों के लिए चाहिए आरक्षण तो चले जाओ पाकिस्तान', CM हिमंत सरमा ने क्यों कही ये बात?