Lok Sabha Elections 2024 Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. वोटिंग से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो रणवीर सिंह से जुड़ा हुआ है.
इस वीडियो में वह कथित तौर पर कांग्रेस का समर्थन करते दिख रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं. एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "न्याय के लिए वोट करें, कांग्रेस के लिए वोट करें."
इस तरह की पड़ताल
हमने इस वीडियो को देखने के बाद इसकी पड़ताल शुरू की. हमने सबसे पहले इंटरनेट पर रणवीर सिंह और कांग्रेस से जुड़े कीवर्ड्स टाइप करके सर्च पर क्लिक किया. हमें इंटरनेट पर ऐसा कोई कंटेंट नहीं मिला, जिसमें रणवीस सिंह के कांग्रेस को समर्थन करने की बात हो. इसके बाद हमें शक हुआ. अब हमने इस वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया. इस दौरान हमें वीडियो में रणवीर सिंह के होंठों के हिलने और आवाज के बीच में गैप दिखा. इससे साफ हो गया कि यह वीडियो डीपफेक है. इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.
रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से वीडियो कीफ्रेम को चलाने पर हमें 14 अप्रैल 2024 को एएनआई न्यूज की ओर से अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसमें हेडिंग थी... “रणवीर सिंह, कृति सेनन ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया; प्रधानमंत्री के विकास भी, विरासत भी' दृष्टिकोण की सराहना की. वीडियो का टाइम फ्रेम 02:18 बजे से 02:52 बजे तक था. वायरल वीडियो में इसी फ्रेम का इस्तेमाल करते हुए अलग वॉयस जोड़कर कांग्रेस का प्रचार दिखाया गया है.
क्या निकला जांच में
पूरी पड़ताल के बाद हमें पता चला कि यह वीडियो एडिटेड है और डीपफेक की मदद से तैयार किया गया है. रणवीर सिंह ने कहीं भी कांग्रेस का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने मीडिया से भी किसी तरह की कोई बात नही की है.
ये भी पढ़ें