Andhra Pradeh Assembly Elections 2024: तेलगू देसम पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 नाम हैं. पार्टी राज्य की 144 विधानसभा सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ रही है. इनमें से 139 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द किया जाएगा. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भी 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

टीडीपी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले 128 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने साफ किया था कि उम्मीदवारों के नाम का चयन सावधानीपूर्वक होगा. उम्मीदवारों के चयन में सीट की प्राथमिकताओं और चुनावी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा. राज्य में टीडीपी-जेएसपी और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. एनडीए गठबंधन में टीडीपी के खाते में 144 सीट हैं.

लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीडीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 13 नामों का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. यहां सभी 175 विधानसभा सीटों पर भी चौथे चरण में ही 13 मई को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

टीडीपी लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा सीट उम्मीदवार
श्रीकाकुलम किंजारपू राममोहन नायडू
विशाखापट्टनम मतकुमुली भरत
अमलापुरम गांति हरीश मधुर
इलुरू पुत्ता महेश यादव
विजयवाड़ा केसिनेनी सिवनाथ
गुंटूर पेम्मासानि चंद्रशेखर
नारासराओपेट लवू श्री कृष्णा देवरयालु
बपटला टी कृष्णा प्रसाद
नेल्लोर वेमिरेड्डी प्रभकर रेड्डी
चित्तूर दग्गुमाला प्रसाद राव
कुरनूल बालुसुपाति नागराजू
नंदयाल बिरेड्डी सबरी
हिंदुपुर बीके पार्थसारथी

 

विधानसभा के लिए इन नेताओं को टिकट

टीडीपी की विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में पलसा से गौतू सिरिसा, पथापत्तनम से गोिदा राव, श्रीकाकुलम से गोंदू शंकर, कोटा से कोला ललिता कुमारी ककिंदा सिटी से वेंकटेश्वर राव, अमलपुरम से अनंदा राव, पनामलूर से बोडे प्रसाद, मलयावरम से कृष्णा प्रसाद, नारासरकोपेटा से अरविंद बाबू, चिराला से मलाकोंदाइया और सर्वेपल्ली से सोमिरेड्डी को टिकट मिला है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में इंडिया अलांयस को झटका, 74 सीट पर जीत का परचम लहराएगा एनडीए, ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा