Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दल इलेक्शन की तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में बड़ी सियासी हलचल हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है. माना जा रहा कि बीजेपी इस बार वरुण के टिकट पर कैंची चला सकती है.
टिकट कटने की अटकलों के बीच सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वरुण गांधी के लिए प्लान बनाया है. दरअसल, सपा-कांग्रेस अलायंस ने पीलीभीत सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी वरुण गांधी को मैदान में उतार सकती है.
पीलीभीत में कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेशइस बीच मंगलवार (19 मार्च) को समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात ने वरुण गांधी को टिकट दिए जाने की अटकलों को और हवा दे दी है.
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दियाबैठक के दौरान सपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार बड़े-बड़े सपने दिखा रही है कि कितने ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था होगी. बिना व्यापारियों के सहयोग के यह जो बड़ा लक्ष्य है वह कभी पूरा नहीं होगा.
यूपी में 7 चरण में चुनावउत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी. इसके साथ ही यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां पहले चरण के लिए सहरानपुर, कौरान, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर वोटिंग होगी.
यूपी में कब वोटिंग?यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, वहीं नामांकन फाइल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 28 मार्च है. वहीं नामांकन वापसी की तारीख 30 अप्रैल है और चुनाव की तारीख 19 अप्रैल है. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें- Complaint Against PM Modi: अब पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची डीएमके, लगाए ये आरोप