नई दिल्ली: कई बार नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान उनका खेला गया दांव उल्टा पड़ जाता है. ऐसा ही एक वाकया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ हुआ. दरअसल स्मृति ईरानी छठे चरण के चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के अशोक नगर में चुनाव प्रचार कर रहीं थी. इसी दौरान उनका एक सवाल उन्हीं के लिए मुश्किलें पैदा करता हुआ दिखा.

स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया. इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने चिल्लाने लगी, 'हां, हो गया.' स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया लोगों ने फिर वही जवाब दिया.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, ''स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी. स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”. अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है. “अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ”.

यह भी देखें