Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बाद मेघालय में भी उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय की तूरा लोकसभा सीट से जेनिथ संगमा को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. मेघालय में कुल 2 लोकसभा सीटें हैं. 2019 में यहां कांग्रेस और एनपीईपी के एक-एक उम्मीदवार जीते थे. 


तूरा लोकसभा सीट पर एनपीईपी की अगथा के संगमा को जीत मिली थी. कांग्रेस के डॉ. मुकुल संगमा दूसरे स्थान पर रहे थे. बीजेपी के रिकमन गैरी मोमीन को सिर्फ 5.43 फीसदी वोट मिले थे. वह तीसरे स्थान पर रहे थे.


क्या थे 2019 के नतीजे?


2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तूरा सीट पर एनपीईपी की अगथा के संगमा ने जीत हासिल की थी. किताब के चुनाव चिन्ह वाली अगथा को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उनका कुल वोट शेयर 52.18 फीसदी था. दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मुकुल संगमा को 2.4 लाख वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 41.21 फीसदी था. बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ 31 हजार वोट मिले थे और वोट शेयर भी सिर्फ 5.43 फीसदी था.


पश्चिम बंगाल में 42 उम्मीदवार उतार चुकी है टीएमसी


पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 42 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में लड़ाई टीएमसी बनाम बीजेपी होने वाली है. हालांकि, कांग्रेस की कोशिश राज्य में अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने की होगी. देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए वापसी आसान नहीं होगी. ऐसे में कांग्रेस यह भी कोशिश कर सकती है कि फिलहाल ममता के वोट न काटे जाएं और जरूरत पड़ने पर चुनाव के बाद गठबंधन के रास्ते खुले रखे जाएं. ममता बनर्जी भले ही पश्चिम बंगाल में गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन वह विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है, लेकिन अन्य राज्यों में यह दल विपक्षी गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, किसे मिला टिकट, किसका पत्ता कटा, एक क्लिक में पढ़िए