Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट सोमवार (19 फरवरी) को जारी कर दी. लिस्ट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों (11 Lok Sabha Candidate) के नाम का ऐलान किया गया है. सपा ने यह लिस्ट (Samajwadi Party Second List) ऐसे वक्त में जारी की है जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav) की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याया यात्र में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि पहले सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए.


सपा उम्मीदवारों की सूची में शामिल अन्य प्रत्याशियों में हरेंद्र मलिक, नीरज मौर्य , राजेश कश्यप , ऊषा वर्मा , आर के चौधरी , एसपी सिंह पटेल , रमेश गौतम , श्रेया वर्मा , वीरेंद्र सिंह, अफजाल अंसारी और रामपाल राजवंशी के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट के जरिए अखिलेश यादव ने कई संदेश भी दिए हैं.


आरएलडी से गठबंधन खत्म
समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि अब जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं है. जयंत चौधरी हाल ही में एनडीए में शामिल हो गए थे. वह सीट शेयरिंग को लेकर नाराज थे.


अफजाल अंसारी को टिकट
पार्टी ने अपनी लिस्ट में गाजीपुर से भी उम्मीदवार का ऐलान किया है. सपा ने गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. गाजीपुर से अंसारी को टिकट देकर अखिलेश यादव ने बीएसपी को मुश्किल में डाल दिया है.


कांग्रेस के साथ भी नहीं बनी बात
लिस्ट सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फंसा सुलझ नही पाया है. अखिलेश यादव में इस लिस्ट में कई ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती थी. गौरतलब है कि सपा ने कांग्रेस को पहले 11 और फिर 15-17 सीटें ऑफर की थीं, जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी.  


पीडीए फॉर्मूला का रखा ख्याल
बीजेपी से चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करने के लिए अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) फॉर्मूला निकाला था. इस लिस्ट में उन्होंने पीडीए फॉर्मूले का ख्याल रखा है. लिस्ट में शामिल 11 उम्मीदवारों में से चार पिछड़े समुदाय से हैं. इसके अलावा पांच अनुसूचित जाति से हैं, वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम हैं. 


यह भी पढ़ें- सलीम शेरवानी ने इस्तीफे के साथ अखिलेश को चेताया, बताया समाजवादी पार्टी क्यों छोड़ रहे नेता