Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने इस बार 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बीजेपी खुद को साउथ में मजबूत करने में जुटी है.


ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की फिर से एनडीए में वापसी हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. 


टीडीपी को आंध्र प्रदेश में 17 सीटें
इस बीच इंडिया टुडे के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें जीत सकती है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) लोकसभा की 8 सीटें जीत सकती है.


बीजेपी-कांग्रेस का नहीं खुला खाता
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गुट राज्य में लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट नहीं जीत पाएगा. यहां सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. वहीं, टीडीपी को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. दूसरी ओर, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक को क्रमशः 2 और 3 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.


2019 में YSRCP ने जीती थी 22 सीटें
गौरतलब है कि इस सर्वे में 35,801 लोगों ने भाग लिया. इसे 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच किया गया था. बता दें कि 2019 में भी बीजेपी ने यहां से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. हालांकि, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. 2019 में आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को भारी सफलता मिली थी, जिसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतीं. पिछले चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) केवल तीन सीटों पर सिमट कर रह गई थी. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां भी राज्य में कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी.


यह भी पढ़ें- Farmer Protest: मोटी कीलें, सीमेंट स्लैब और नदी से गहरे गड्ढे, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी तो AAP ने मोदी सरकार को यूं घेरा