Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के मेरठ लोकसभा सीट पर एक बार फिर उम्मीदवार बदलने की चर्चा है. इस सीट से अतुल प्रधान ने बुधवार (3 अप्रैल) को नामांकन किया था. खबर है कि अब सपा ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना दिया है. जानकारी के अनुसार योगेश वर्मा हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं.


अखिलेश के इस फैसले पर अतुल प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अतुल ने लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का जो निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए किसी सीट पर उम्मीदवार बदला हो. 


बागपत से भी बदल दिया उम्मीदवार
इससे पहले पार्टी ने मुरादाबाद, बागपत, वाराणसी और बदायूं जैसी सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए. पार्टी ने सबसे पहले मेरठ लोकसभा सीट पर भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था. उसके बाद पार्टी ने अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया. उधर, बागपत सीट पर भी सपा ने बुधवार को प्रत्याशी मनोज चौधरी का टिकट काटकर अमरपाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया. 


बिजनौर में यशवीर सिंह को किया रिप्लेस
बिजनौर लोकसभा सीट पर भी सपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने यहां पहले यशवीर सिंह को टिकट दिया था. हालांकि, बाद में पार्टी ने नूरपुर के सपा विधायक राम अवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया. 


एसटी हसन का टिकट काटा
इसी तरह मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भी समाजवादी पार्टी ने पहले डॉक्टर एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. हालांकि बाद में पार्टी ने मुरादाबाद पर अपना मन बदल लिया और दिग्गज नेता आजम खान की करीबी रुचि वीरा को मैदान में उतार दिया. 


खजुराहो से मनोज यादव को बदला
सपा ने खजुराहो लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मनोज यादव को बदल कर पूर्व विधायक मीरा दीप नारायण यादव को टिकट दे दिया.  सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह बदलाव बीजेपी के खिलाफ एक शक्तिशाली और स्थानीय उम्मीदवार खड़ा करने के लिए किया गया है.


वाराणसी सीट से भी बदला कैंडिडेट
इससे पहले अखिलेश यादव ने वाराणसी से सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को पीएम मोदी के सामने मैदान में उतारा था. बाद में यह सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में चली गई. इसके अलावा अखिलेश यादव ने बागपत सीट से भी कैंडिडेट बदल दिया था. उन्होंने पहले यहां से मनोज चौधरी मैदान में उतारा, हालांकि बाद में उन्होंने अमरपाल शर्मा को बागपत से टिकट दे दिया.


बदायूं में भी बदले प्रत्याशी
इससे पहले सपा ने आगरा में भी अपना उम्मीदवार बदल दिया था. बदांयू में भी सपा अपने उम्मीदवार बदल चुकी है. पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को कैंडिडेट बनाया गया था. उसके बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को टिकट दे दिया. अब चर्चा यह भी है कि सपा प्रमुख इस सीट से आदित्य यादव को चुनाव लड़ाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'सरकारी कर्मचारी इस तरह नहीं डाल सकेंगे वोट', चुनाव आयोग ने बताया क्या है इसके पीछे का सच