Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कादियाम श्रीहरि अपनी बेटी काव्या के साथ रविवार (31 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस की तेलंगाना प्रभारी दीपा दासमुंशी की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता हासिल की. पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में श्रीहरि ने बीआरएस के टिकट पर स्टेशन घनपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. वहीं, काव्या को आगामी लोकसभा चुनावों में वारंगल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया था. हालांकि, कुछ दिन पहले, काव्या ने बीआरएस टिकट पर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी.
पूर्व एमएलसी बी मोहन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथउन्होंने यह दावा करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि उन्हें जमीनी स्तर के नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिला और संभावना जताई कि पार्टी आम चुनावों में कई सीटें पर हार का सामना करेगी. इस बीच बीआरएस नेता और पूर्व एमएलसी बी मोहन रेड्डी भी कांग्रेस में शामिल हो गए. वह दीपा दासमुंशी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.
टीडीपी से की थी शुरुआतचार बार के विधायक श्रीहरि ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से की थी. वह सबसे पहले स्टेशन घनपुर से विधानसभा के लिए चुने गए थे. अविभाजित आंध्र प्रदेश में उन्होंने टीडीपी के नेतृत्व वाली सरकारों में सिंचाई, शिक्षा, सोशल वेलफेयर और मार्केटिंग जैसे विभाग संभाले. वारंगल से जीता चुनाव2013 में वह बीआरएस (तब टीआरएस) में शामिल हो गए और वारंगल लोकसभा सीट से चुनाव जीता. हालांकि, उन्होंने तेलंगाना में पहला विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्हें उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ननद-भौजाई के बीच होगी सियासी जंग, बारामती का ये चुनावी मुकाबला रोचक