Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयुक्त जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. इसके चलते सभी राजनीतिक दल इलेकशन की तैयारी कर रहे हैं. पिछले 2 चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी जीत की हैट्रिक लगाने में जुटी है तो वहीं, विपक्ष भगवा पार्टी के विजय अभियान पर ब्रेक लगाने में लगे हैं.
बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया अलायंस बनाया है. इसके बावजूद विपक्ष के लिए बीजेपी को रोकना मुश्किल हो रहा है. लगभग हर सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन बाजी मारती नजर आर रही है. इस बीच सी-वोटर ने 10 VVIP सीट पर एक सर्वे किया है.
वाराणसी से जीत सकते हैं पीएम मोदी इन सीटों में वाराणसी, लखनऊ, अमेठी, मैनपुरी और इलाहाबाद जैसे सीट शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी से बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकते हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन और अमेठी से स्मृति ईरानी जीतती नजर आ रही हैं.
कम अंतर से जीतेंगे टेनीवहीं, मैनपुरी सीट से डिंपल यादव, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, रायबरेली से सोनिया गांधी आगे निकलती नजर आ रही हैं, जबकि लखीमपुर सीट पर अजय मिश्रा जीत सकते हैं. हालांकि, उनकी जीत का अंतर कम हो सकता है. इसके अलावा सर्वे में वरुण गांधी पीलीभीत और राहुल गांधी की जीत पक्की मानी जा रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी 81 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 24 और दूसरी में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. फिलहाल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है.
यह भी पढ़ें- ये पार्टी इंडिया से अलग होकर भी चकनाचूर कर रही BJP का ख्वाब! सर्वे ने कहा- मलाई ले जाएगी कांग्रेस