Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय का समय बाकी है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मियां बढ़ गई हैं. यहां न सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि उनके समर्थक भी एक्टिव हो गए हैं.

इस बीच यूपी तक ने समाजवादी पार्टी की कर्मस्थली कहे जाने शिकोहाबाद की जनता से बात की. इस दौरान लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. जहां एक छात्र ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में लोगों को काफी लाभ हुआ है. पीएम मोदी को मंदिर की जगह स्कूल बनवाने का काम करना चाहिए.

महंगाई पर लगे लगामवहीं, सनी नाम के एक शख्स ने कहा कि महंगाई ज्यादा और कारोबार भी कम हो रहा है. हालांकि, बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी कम हुई है. उन्होंने कहा कि चाहे जो भी सरकार सत्ता में आए, उसे जनता के लिए काम करना चाहिए.

ब्रिजेश राठौर नाम के व्यक्ति ने बताया कि यहां सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा कि शिकोहाबाद में पहले लोग कांग्रेस विरोधी थे और अब बीजेपी विरोधी हैं. उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों के प्रति जो लगाव नेताजी (मुलायम सिंह) का था, वह भय्याजी (शिवपाल यादव) का नहीं है.

'राहुल गांधी बनें प्रधानमंत्री'इसके अलावा एक और स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने कहा कि इस बार सभी लोग जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा असल मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई का है, लेकिन बीजेपी इसे मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान भटका रहे हैं.

विनोद कुमार चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी देश के पीएम बनें, क्योंकि कांग्रेस 70 साल सत्ता में रही और उसके दौर में भ्रष्टाचार कम था. गौरतलब है कि 1999 से यह सीट समाजवादी पार्टी के पास थी. यह सपा का गढ़ माना जाता है. हालांकि, 2019 में यादव परिवार में जारी तनातनी के चलते बीजेपी ने इस सेंध लगा दी थी.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव गठबंधन के प्रति ईमानदार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा नेता के शामिल होने पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत