Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एंट्री हो गई है. समाजवादी पार्टी ने टीएमसी को भदोही सीट ऑफर की है. बदले में टीएमसी सपा को पश्चिम बंगाल में एक सीट दे सकती है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण मय नंदा ने भदोही सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी लालितेश पति त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाए जाने की पुष्टि की है.  सपा और कांग्रेस के बीच यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर पहले ही बात बन चुकी है. कांग्रेस राज्य की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


अखिलेश यादव से मिले थे ललितेश पति त्रिपाठी
इससे पहले गठबंधन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की थी. हालांकि, ममता बनर्जी ललितेश को यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की कोशिश में थीं. वहीं, त्रिपाठी ने भी हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी.


ममता बनर्जी चाहती हैं चंदौली सीट
ममता चाहती थीं कि ललितेश, कमलापति त्रिपाठी की विरासत संभालें और उन्हें लोकसभा चुनाव चंदौली से लड़ाया जाए. चंदौली ललितेश पति त्रिपाठी के दादा और दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है और यहां के लोग आज भी उनका नाम बड़े आदर से लेते हैं.  ललितेश की दादी चंद्रकला त्रिपाठी भी चंदौली से सांसद रही थीं. इसलिए ममता बनर्जी की कोशिश थी कि ललितेश भी चंदौली से चुनाव लड़ें.


कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी?
ललितेश पति त्रिपाठी फिलहाल यूपी में टीएमसी के नेता हैं. इससे पहले वह कांग्रेस में थे. लिलतेश प्रियंका गांधी के करीबी रहे हैं. वह कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे. ललितेश ने मिर्जापुर से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना कर पड़ा.


यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: BJP के 100 सूरमा सियासी अखाड़े में उतरने को तैयार, जानें कौन हैं ये, कब जारी होगी पहली लिस्ट