Lok Sabha Election 2024: साल 2019 का लोकसभा चुनाव या 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव, हर बार प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आईं, लेकिन 2024 की चुनावी बिसात प्रियंका गांधी का सियासी रंग बिल्कुल अलग है. चाहे भाषण शैली हो या फिर मुद्दों का चुनाव, प्रियंका गांधी के बदले तेवरों ने विरोधी खेमे में हलचल पैदा कर दी है.


हाल ही में चुनावी रैली में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि एक नेता बहुत अहंकारी हो गए हैं. अपने आपको वो (पीएम मोदी) आपसे ऊपर समझने लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पीएम मोदी इसके बारे में बात नहीं करते. 


चुनावी समर में प्रियंका गांधी का अंदाज विरोधियों की मुश्किल बढ़ाने वाला है, क्योंकि एक ओर सीधे- सीधे वो बीजेपी की दुखती रग पर हाथ रख रही हैं. वो उन मुद्दों को उठा रही है जो कि बीजेपी की मुश्किल बढ़ा सकते हैं तो दूसरी ओर प्रोटोकॉल तोड़कर जनता के बीच जा रही है. 


प्रियंका गांधी क्या संदेश देना चाहती है?
एक तरह से प्रियंका गांधी ये संदेश देने कोशिश कर रही है कि कांग्रेस को जनता की फिक्र है. गौर करने वाली बात है कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी का तेवर ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल भी बदल गया है. पहले प्रियंका गांधी बॉयकट में नजर आती थीं, लेकिन इस चुनाव में प्रियंका गांधी बालों को पीछे कर चिमटी लगाई हुई दिखती हैं. ये वो संकेत है कि प्रियंका गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के प्रतिरूप के आभामंडल से निकलने की कोशिश में है. ऐसे में बीजेपी ने भी प्रियंका गांधी पर हमले तेज कर दिए हैं..


क्या चर्चा हो रही है?
प्रियंका गांधी के इसी रूप को देख कर बीच में चर्चा भी उठी थी कि वो अमेठी या फिर रायबरेली सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि इस एक सवाल पर प्रियंका गांधी ने अब तक चुप्पी बरकरार रखी है. दिलचस्प है कि अब तक इन दोनों सीट पर कांग्रेस ने किसी का नाम घोषित नहीं किया है.


बताया जा रहा है कि अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है, लेकिन दूसरी तस्वीर ये है कि राहुल गांधी अमेठी सीट छोड़कर वायनाड जा चुके हैं. सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद चुनी जा चुकी हैं. ऐसे में अमेठी और रायबरेली सीट चुनाव कौन लड़ेगा? इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'इतिहास में किसी PM ने...', पीएम मोदी के संपत्ति घुसपैठियों में बांटने वाले बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार