Lok Sabha Election 2024: अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राष्ट्रीय पार्टियों के साथ क्षेत्रीय दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है. इसी दौर में अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी का भी नाम है. एमएनएम पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 12 संभावित लोकसभा सीटों की पहचान कर ली है जहां से कमल हासन की पार्टी चुनावी मैदान में होगी.
कमल हासन की एमएनएम पार्टी ने 2024 के चुनाव को लेकर तमिलनाडु में अपनी चुनावी रणनीति के तहत एक अभियान भी चला रही है. पार्टी मक्कालोडु माईम' नामक अभियान के तहत मतदाताओं से रुबरु होकर उनके मुद्दों को जानने में लगी है. एमएनएम पार्टी इस अभियान के जरिए लोगों से संपर्क साधने के लिए घर-घर जाकर डोर डु डोर कैंपेन चला रही है.
1% वोट से हारे थें कमल हासनबता दें कि एमएनएम नेता कमल हासन ने इस अभियान की शुरूआत तामिलनाडु के कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लॉन्च किया था. ये वही विधानसभा क्षेत्र है जहां से कमल हासन को पिछले राज्य चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के हाथों केवल 1% वोट से हार का सामना करना पड़ा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, कमल हासन की पार्टी का यह डोर-टू-डोर अभियान राज्य के सभी 234 निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. इसके जरिए पार्टी राज्य के मुद्दों पर लोगों से राय लेगी और जिन मुद्दों को हल करने की जरूरत है, उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है.
पार्टी को चुनाव में मिल रही लोगों का समर्थनसूत्रो के मुताबिक, कमल हासन की एमएनएम पार्टी की और से तामिलनाडु के कोयंबटूर और मदुरै के लिए वार्ड प्रभारी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी, जबकि 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए बूथ समिति के सदस्यों की नियुक्ति पर भी काम चल रहा है.
बता दें कि कमल हासन की पार्टी ने 2019 के सोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी, जिसमें में से 13 पर पार्टी को तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता मिली थी. जबकि कमल हासन की पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में 180 सीटों में से 25 में तीसरे स्थान पर रही, जिसने एआईएडीएमके के 10 साल के शासन को समाप्त कर दिया.
टीओआई के मुताबिक, अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने नेता के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 12 संभावित लोकसभा सीटों का चयन किया. पार्टी ने कमल हासन को चुनाव लड़ने के लिए उन सीटों का चुनाव किया है जहां से वे चुनाव में जीत हांसिल कर सकते हैं ऐसी संभावनाएं हैं. पार्टी ने चेन्नई दक्षिण, कोयंबटूर और मदुरा में चुनाव कार्य को प्राथमिकता दी है.