Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है. वो आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार (2012 और 2017) विधायक चुने जा चुके हैं. उन्होंने 2014 और 2022 का लोकसभा चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था. 2022 के चुनाव में गुड्डू जमाली सपा नेता धर्मेंद्र यादव की हार का कारण बने थे. अभी तक समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ सीट से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. गुड्डू जमाली बड़े कारोबारी हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.


2022 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक गुड्डू जमाली उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में आते हैं. उनके पास 195 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनके पास 3 करोड़ रुपए की देनदारी है, वहीं 17 लाख का कैश भी जमाली के पास है. उनके कई कंपनियों में 185 करोड़ रुपए के बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर भी हैं. जमाली के पास 1 करोड़ रुपए के पर्सनल लोन है, वहीं 23 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी हैं. उनके घर की कीमत भी करोड़ों में है.  जमाली आजमगढ़ के जमालपुर के रहने वाले हैं. 


क्यों गुड्डू जमाली को साथ लाए अखिलेश यादव?
 
राज्यसभा चुनाव में सपा को लगे झटके के बाद गुड्डू जमाली को सपा ने अपने साथ ले लिया है. उनकी मुस्लिम वोटों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. अखिलेश यादव ने उन्हें सपा में शामिल करते वक्त कहा था कि हम 2024 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. वो आए नहीं हैं, मैंने उन्हें बुलाया है. 


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव तक के लिए सुक्खू ही रहेंगे हिमाचल के सीएम!


सपा में शामिल होकर क्या बोले गुड्डू जमाली


गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘ मैंने सपा में आने का फैसला किसी लालच में नहीं किया, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से सोच कर लिया है. मेरे दिल ने कहा है कि यकीनन हमें ऐसे लोगों के साथ खड़े होना चाहिए जो भाईचारे को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.’’ 


ये भी पढ़ें- डीके शिवकुमार ने चली कौन सी चाल, जिससे बच गई हिमाचल की सुक्खू सरकार, जानें