Amethi Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के दावे के बाद प्रदेश की सियासत का तापमान काफी बढ़ गया है. अजय राय ने दावा किया है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में निश्चित रूप से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद बयानों की बरसात शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस में इसको लेकर जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा अमेठी के लोगों का इस्तेमाल किया और निर्वाचन क्षेत्र को अपनी निजी संपत्ति माना है.

'पारिवारिक टॉफी से माफी नहीं मिलने वाली'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को “चुइंगम” की तरह इस्तेमाल किया है. अब 'पारिवारिक टॉफी' के साथ माफी की उम्मीद कर रहे हैं. नकवी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि “कांग्रेस ने अमेठी को अपने परिवार की निजी संपत्ति माना और लोगों को चुइंगम की तरह चबाते रहे. अब वहां की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी”. उन्होंने कहा, “अगर वह सोचते हैं कि पारिवारिक टॉफी से उन्हें मॉफी मिल सकती है तो ऐसा नहीं होने वाला है.”

2019 में स्मृति ईरानी के सामने हारे थे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जोरदार तरीक से कहा था कि राहुल गांधी निश्चित तौर पर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. अमेठी के लोग यहां हैं. अमेठी लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ रहा है. राहुल गांधी के पहले भी यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी चुनाव लड़कर जीत चुकी हैं. राहुल गांधी 2004 से अमेठी की सीट पर काबिज थे. 2019 में उन्हें पहली बार स्मृति ईरानी के सामने पराजय का सामना करना पड़ा था.

क्या कहा कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने?

इन सब बयानबाजी के बीच में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं, स्मृति ईरानी अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा पाएंगी. वह अमेठी छोड़ सकती हैं, लेकिन मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह उन्हें मैदान न छोड़ने दें.”

ये भी पढ़ेंः UP Politics: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर सपा नेता अमीक जामेई ने किया बड़ा दावा, स्मृति ईरानी को दी चुनौती