Lok Sabha Elections 2024: देश में आम चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव का डेट शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि इस बार देश में पहली बार 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जा रही है. साथ ही 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट करने की सुविधा मिल सकेगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि इस बार पूरे देश में एक सिस्टम लागू किया जा रहा है जिसके जरिए 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स या फिर 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले को बीएलओ के जरिए फॉर्म 12 डी उपलब्ध करवाया जाएगा.
फॉर्म 12 डी से बता सकते हैं वोटिंग का तरीका
इस फॉर्म के जरिये वो अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं कि वह किस तरह से वोट करना चाहते हैं. आयोग का कहना है कि अगर इस उम्र के वोटर पोलिंग सेंटर पर जाकर वोट करना नहीं चाहते हैं तो उनका वोट घर पर ही रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा. इसके लिए चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई हैं.
केंद्रीय कानून मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों की परिभाषा को बदलने के लिए चुनाव संचालन नियम-1961 में संशोधन किया था. अभी तक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा था.
देशभर में कुल वोटर्स की संख्या 97 करोड़
चुनाव आयोग के मुताबिक 10 मार्च, 2024 तक देश में 85 साल से अधिक उम्र के 81,87,999 सीनियर सिटिजन वोटर्स हैं और 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों की संख्या 2,18,442 हैं. इसके अलावा 48 हजार वोटर ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं. महिला वोटर की संख्या 47.1 करोड़ हैं और 19.74 करोड़ युवा वोटर (20-29 उम्र) हैं. 12 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. देशभर में कुल वोटर्स की संख्या 97 करोड़ हैं जोकि इस बार लोकसभा चुनाव में भागीदार बनेंगे.
543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में होंगे चुनाव
निर्वाचन आयोग की ओर से 543 सीटों पर 7 चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है. पहले चरण के चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा. सभी सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून, 2024 को होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: 'संविधान को तानाशाही से बचाने का आखिरी मौका', चुनावी शंखनाद पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे