Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की जल्द घोषणा हो सकती है. इसी बीच तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ने कांग्रेस और कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (MNM) के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को 10 सीटें मिलने की संभावना है.


एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा, आधिकारिक घोषणा आज शाम को कांग्रेस और डीएमके के बीच बैठक के बाद की जाएगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने एनडीटीवी से कहा, 'हमारी टीम शाम 6 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी. हमें कुल 10 सीटें मिल रही हैं.' इस बीच कमल हासन की पार्टी को 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट देने पर फैसला हुआ है. हासन ने कहा कि वह देश के कल्याण के लिए द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए हैं. हासन ने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं देश की खातिर द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुआ हूं, किसी पद के लिए नहीं.'


किस पार्टी को कितनी सीट?
चेन्नई में द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'मैं गठबंधन को अपना पूरा समर्थन देता हूं.' सूत्रों ने कहा कि एमएनएम तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और एकमात्र पुडुचेरी क्षेत्र में गठबंधन के लिए प्रचार करेगा. स्टालिन की पार्टी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सीपीआईएम को दो-दो सीटें देने की बात कही है, साथ ही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कोंगु देसा मक्कल काची को एक-एक सीट आवंटित की है. विदुथलाई चिरुथिगल काची को भी दो सीटें आवंटित की गई हैं.


डीएमके ने कसी कमर
बताया जा रहा है कि डीएमक और कांग्रेस एक समझौते पर काम कर रही थी. दोनों पार्टियों ने  2019 के आम और 2021 के राज्य चुनावों में प्रमुख जीत हासिल की थी. कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन को मूर्त रूप देने वालों से एक एमके स्टालिन की डीएमके 2019 की जीत को 2024 में दोहराने के लिए मजबूती के साथ लगी है.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: क्या है 'आर्थिक मैपिंग' जिस पर राहुल गांधी ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान? जानिए