Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (bsp) ने गुरुवार को लिस्ट जारी कर कुशीनगर और देवरिया सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. देवरिया (deoria) सीट से संदेश यादव (sandesh yadav) और कुशीनगर (kushinagar) से शुभ नारायण चौहान (shubh narayan chauhan) को टिकट दिया गया है.


कुशीनगर और देवरिया सीट पर 7वें चरण में वोटिंग होनी है. सातवें चरण में देवरिया, कुशीनगर के अलावा महराजगंज, गोरखपुर, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर सहित कुल 13 लोकसभा सीट एक जून को मतदान होना है.


स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका!


बसपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को तगड़ा झटका लगा है. कुछ समय पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और बीएसपी के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन मायावती ने कुशीनगर सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य आज नामांकन कर सकते हैं।


बसपा ने कुछ दिन पहले ही 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, जिसमें भदोही सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी घोषित किया है. देवरिया सीट पर उम्मीवारों की बात करें तो इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस की टिकट पर अखिलेश सिंह मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी को दिया है. रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद कुमार जायसवाल को हराया था.  


यूपी में सात चरण में मतदान


उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. पहले, दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. उसके बाद 20 मई, 23 मई और एक जून को सातवें चरण का मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.