Lok Sabha Election 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ रहा है. चुनाव के लिए सभी पार्टिया धुआंधार प्रचार में जुटी हैं. इन सबके बीच अभी भी कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. राजनीतिक पार्टियाों ने यहां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों में एक उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट भी शामिल है. इस सीट पर अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अपर्णा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जहां से भी और जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे निभाएंगी. अपर्णा ने ये भी बताया कि अगर पार्टी उन्हें रायबरेली भेजे देगी तो वह वहां भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी.
प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयारअपर्णा यादव ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें रायबरेली से टिकट देगी तो वह प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने दावा किया कि वह निश्चत रूप से प्रियंका गांधी को हरा सकती हैं. उन्होंने कहा, "जब मैं समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैंट विधानसभा चुनाव लड़ी थी, तब वहां परिस्थितियां काफी खराब थीं, उसके बाद बावजूद मैं दूसरे नंबर पर आई थी. यहां तो फिर भी बीजेपी साथ खड़ी है."
कांग्रेस पर साधा निशानाकांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और लोग नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस उनके सामने आए. हर दिन कांग्रेस की ओर से महिला उत्पीड़न को लेकर गैर-जिम्मेदराना बयान आते रहते हैं.
डिंपल यादव को लेकर क्या बोलीं अपर्णा?बीजेपी नेता ने कहा कि मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कहा कि उनके दिमाग में इस तरह की कोई बात नहीं है कि वह डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ें. वह अपने परिवार और बड़ों का आदर करती हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी से उनके विचार मिलते हैं, इसलिए वह बीजेपी में आईं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के बीच जब जमीन से महुआ बीनने लगे राहुल गांधी, चखकर बोले- नॉट बैड