Lok sabha Election 2019: सपा प्रत्याशी अक्षय ने मांगा प्रतिद्वंद्वी चाचा शिवपाल से आशीर्वाद
एजेंसी | 31 Mar 2019 01:26 PM (IST)
बता दें कि शिवपाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा था कि बसपा ने सपा को झटका देकर तीन बार बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को गुण्डा, सपा को गुण्डों की पार्टीं और उन्हें दुराचारी बताने वाले दल के साथ गठबंधन पिता और चाचा का साफ अपमान है.
pic- Akshay yadav FB
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने इसी सीट से चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से आशीर्वाद मांगा है. अक्षय ने कचहरी में नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चाचा शिवपाल यादव से चुनावी टक्कर के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘बड़ों का कार्य होता है छोटों को आशीर्वाद देना. उन्होंने (शिवपाल) एक भतीजे (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) को मुख्यमंत्री बनाया था, दूसरा भतीजा लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है, उसे भी आशीर्वाद दें. Lok Sabha Election 2019: भाजपा अमेठी के जरिये कांग्रेस की नब्ज पर चोट करने की जुगत में बता दें कि सपा में उपेक्षा का आरोप लगाकर अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बनाने वाले शिवपाल भी फिरोजाबाद लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. अक्षय शिवपाल के भाई रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल ने सपा में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान अखिलेश का साथ दिया था. उसके बाद से रामगोपाल और शिवपाल के रिश्तों में दरार आ गयी. यूपी: मायावती ने कहा- 'दलितों का वोट बांटने के लिए BJP ने बनवाई भीम आर्मी' बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह 'चाबी' एलाट किया है. पार्टी ने पहले एक बयान में कहा था कि देश और प्रदेश में प्रसपा की चाबी के बिना किसी भी सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती है. सत्ता का ताला प्रसपा की चाबी से ही खुलेगा इस बात को सभी विपक्षी पार्टियों को मानना पड़ेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका नमूना भी देखने को मिल जाएगा.