नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरमपोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद देश में कमल खिलेगा और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के साथ आ जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पहले अपनी कुर्सी बचाने की उसके बाद टीएसपी विधायकों को खरीदने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने असंवैधानिक तरीके से लोगों के समर्थन पाने की कोशिश की है.
ममता बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में उन्होंने 40 विधायकों को खरीदने की बात की. हम उनसे निवेदन करूंगी कि पहले वह अपनी कुर्सी बचाएं उसके बाद विधायकों को खरीदने की कोशिश करें."
टीएमसी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर चुनाव आयोग से आचार संहिता उल्लंघन होने की शिकायत की है. पार्टी ने मांग की है कि पीएम मोदी अपने बयानों को साबित करने के लिए सबूत दें और अगर ऐसा वह नहीं कर पाते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बोलीं प्रियंका गांधी- मैंने वहीं किया जो पार्टी ने कहा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस देखें वीडियो-