नई दिल्ली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रायबरेली से पांचवीं बार नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी इस सीट पर 2004 से प्रतिनिधित्व करती आ रहीं हैं. यह सीट कांग्रेस का पारंपरिक सीट रहा है. इस बार उनका मुख्य मुकाबला पूर्व कांग्रेस नेता दिनेश प्रताप सिंह से है. दिनेश को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
खबरों के मुताबिक गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह भुएमऊ गेस्ट हाउस से सीधे केंद्रीय कार्यालय पहुंचेंगी. जहां पर सोनिया गांधी के साथ अन्य सभी लोग पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद रोड शो करते हुए वे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी. डिग्री कॉलेज चौराहे पर उनका काफिला रुक जाएगा. उसके बाद वे प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष तक जाएंगी. जहां पर वे अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
रायबरेली है कांग्रेस पार्टी का 'गढ़'
रायबरेली कांग्रेसी की सेफ सीट मानी जाती है. इस सीट पर पहले आम चुनाव से ही कांग्रेस पार्टी का सदस्य कई बार जीतता आ रहा है. इस सीट से केवल इंदिरा गांधी एक बार 1977 में चुनाव हारी हैं. इस सीट से फिरोज गांधी 1951 और 1957 में चुनाव जीते हैं. इंदिरा गांधी इस सीट से 1961, 1971 और 1980 में चुनाव जीती थीं. अरुण नेहरू ने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से 1980 और 1984 में जीत दर्ज की थी. वहीं सोनिया गांधी ने इस सीट पर 2004, 2006, 2009 और 2014 में इस सीट से चुनाव जीती थीं.
इस सीट पर तीन बार हारी है कांग्रेस
इस सीट से कांग्रेस को 1977, 1996 और 1998 में हार का सामना करना पड़ा. आपातकाल के बाद 1977 में भारतीय लोक दल के राज नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हराया था. जबकि, 1996 और 1998 में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
SP-BSP ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवाररायबरेली सीट पर सपा-बसपा गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सीट पर 5वें चरण में 6 मई को मतदान होगा.
यह भी देखें