उन्नाव (यूपी): लोकसभा चुनाव में सभी उम्मीदवार और बड़े दलों के नेता अपने-अपने तरीके से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से सांसद साक्षी महाराज ने रैली के मंच से जनता को धमकाने के अंदाज में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मैं सन्यासी हूं आप जिताओगे तो काम करुंगा नहीं तो मंदिर में जाकर भजन किर्तन करुंगा.
रैली के मंच से उन्होंने कहा, ''आज आपके पास वोट मांगने आया हूं. मैं एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया हूं, अगर मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्ती के पुण्य मैं ले जाउंगा और अपना पाप आपके दरवाजे पर छोड़ जाउंगा. ये शास्त्र में लिखा है, मैं कोई दौलत मांगने नही आया हूं, मैं आपसे वोट मांगने आया हूं.''
बता दें कि इस साक्षी महाराज के खिलाफ अलग अलग थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति कब्जा, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाना समेत कई मामले दर्ज हैं.
साक्षी महाराज के खिलाफ धार्मिक गतिविधियों और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा साक्षी महाराज के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में भी केस दर्ज है. वहीं इन पर दंगा फैलाने के साथ-साथ आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है.
उन्नाव में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान है. राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
सोनिया गांधी के पास 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति, 2014 में थी 9.28 करोड़
चुनाव के दौरान सेना के नाम के इस्तेमाल पर भड़के पूर्व सैनिक, राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख दर्ज कराई आपत्ति