वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज तीन दिवसीय 'बोट यात्रा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खत्म की. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोजगार, किसान और मछुआरों के मुद्दे पर घेरा. वाराणसी के अस्सी घाट पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब राजनीति का मकसद केवल सत्ता हासिल करना होता है तो समस्याएं खड़ी होती हैं. बीजेपी के नेता अहंकारी हैं.

उन्होंने कहा, ''यहां निषाद जाति के बहुत लोग हैं. लेकिन इनकी कोई मदद नहीं की गई है. आपको ऐसी सरकार चाहिए जो आपकी मदद करे. राहुल गांधी ने बताया है कि अगर सरकार बनी तो मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा.''

प्रियंका ने कहा, ''किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिलता है. नौजवान भी परेशान है, उसे रोजगार नहीं मिला. आप सही सरकार चुनें.'' इस दौरान उन्होंने भीड़ से पूछा, क्या बनारस में आपको रोज़गार मिला? तभी भीड़ ने कहा कि नहीं मिला.

वंशवाद पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग तो प्रियंका गांधी ने किया पलटवार, कहा- हमें जितना डराएंगे, उतनी ताकत से लड़ेंगे

प्रियंका गांधी ने कहा, ''वह (प्रधानमंत्री) पिछले पांच साल से देश के हर संस्थान पर हमला कर रहे हैं. इनमें वह संस्थान भी शामिल हैं जिनमें आप काम करते हैं. आप इस बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं. इस लिये मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं.''

लोकसभा चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ''मैं बिल्कुल नहीं डरती. चाहें कुछ भी करें, हमें जितना भी प्रताड़ित करें, हम डरते नहीं हैं. हम उनके खिलाफ लड़ते रहेंगे. वे हमें जितना प्रताड़ित करेंगे उतनी जोर से हम लड़ेंगे.''

राजनीति देश के विकास के लिये होनी चाहिये : प्रियंका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि राजनीति देश के विकास के लिये होनी चाहिये. प्रियंका ने मिर्जापुर में चंद्रिका धाम पर आयोजित चौपाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार ने देश के विकास के लिये कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल लालीपॉप दिया है. कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा रोजगार गारंटी कार्यक्रम मनरेगा दिया लेकिन अब मजूदरों की जगह पर मशीनें काम कर रही हैं. प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है वह देश के गरीबों, किसानों के लिये काम करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.