भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह सफल नहीं होंगे. हम में कोई भेदभाव नहीं है.
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ''मुस्लिम भी हमारे समर्थन में हैं. देश के मुसलमान भी राष्ट्रहितैषी हैं. देश के विकास के साथ ही सबका विकास संभव है. षड्यंत्रकारी ताकतें फूट डालने की कोशिश कर रही हैं पर वो सफल नहीं होगे. हम में कोई भेदभाव नहीं है.''
बता दें कि बीजेपी में शामिल होते ही प्रज्ञा ठाकुर ने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए थे. प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "राममंदिर हम बनाएंगे और भव्य बनाएंगे. हम तोड़ने गये थे (बाबरी मस्जिद का) ढांचा. मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा. मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी. हमने देश का कलंक मिटाया है."
वहीं प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए. याचिका पर सुनवाई करते हुए एनआईए कोर्ट ने कहा था कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं? यह चुनाव आयोग का मामला है. आयोग तय करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर भोपाल सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने कांग्रेस के टिकट पर पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह है. यहां 12 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
भोपाल से आलोक संजर का फॉर्म खारिज, बीजेपी ने डमी उम्मीदवार के तौर पर उतारा था
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के लिए रथ तैयार, देखिए- रथ की खास बातें