तामलुक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के तामलुक में एक रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने दावा किया कि मैंने फोनी तूफान के बाद राज्य की स्थिति जानने के लिए ममता दीदी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने तूफान को भी राजनीति से जोड़ा है. वह अहंकारी हो गई हैं. स्पीड ब्रेकर दीदी ने चक्रवात में भी राजनीति करने की कोशिश की- मोदी रैली में पीएम मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की.'' उन्होंने कहा, 'मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की.'' राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है केंद्र सरकार- मोदी पीएम मोदी ने आगे कहा, ''दीदी की इस राजनीति के बीच मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है.'' इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''देश में जो मोदी-मोदी का नारा लग रहा हैं वो देश की जनता का मोदी जी को आशीर्वाद है. 70 साल से जनता ऐसे नेता की राह देख रही थी, जो अपने और अपने परिवार के नहीं, देश के लिए अपना जीवन लगा दे. जनता को मोदी जी के रूप में वो नेता मिला है.'' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए क्लिक करें मायावती का बड़ा बयान, कहा- पीएम बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर से लड़ सकती हूं चुनाव मनमोहन का मोदी पर पलटवार, कहा- 'सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी रहे इस सरकार के 5 साल' बड़ा हादसा: रूस के मास्को में एयरपोर्ट पर लैंड हुआ जलता हुआ विमान, 41 लोगों की मौत