नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करके प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू क एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सिद्धू को नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.
सिद्धू ने मोदी पर लगाए थे कई आरोप
चुनाव आयोग को बीजेपी से शिकायत मिली थी कि सिद्धू ने 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री पर राफेल विमान सौदे में पैसा बनाने का आरोप लगाया था. सिद्धू ने इसके साथ ही मोदी पर यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने अमीरों को राष्ट्रीयकृत बैंकों को लूटने के बाद देश से भागने की अनुमति दी.
सिद्धू पर लग चुका है 72 घंटे चुनाव प्रचार नहीं करने का बैन
इससे पहले चुनाव आयोग अप्रैल में सिद्धू पर 72 घंटों के लिए प्रचार नहीं करने पर रोक लगा चुका है. आयोग ने सिद्धू पर यह कार्रवाई मुस्लिम समुदाय को कथित तौर पर यह चेतावनी देने के लिए की थी कि बिहार में उनके वोटों को विभाजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
#PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी आतिशी के आरोपों पर बोले गौतम गंभीर- साबित कर दे AAP तो फांसी लगा लूंगा लोकसभा चुनाव: छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग<code >