नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह 2014 में गंगा को साफ करने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन 2019 में राफेल के धब्बे के साथ सत्ता से बाहर हो जाएंगे. पार्टी के नयी दिल्ली के उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में प्रचार करते हुए सिद्धू ने यहां एक रोड शो भी किया. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के पास अपने नाम की एक भी उपलब्धि नहीं है और वह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रही है.
पंजाब के मंत्री ने कहा, ‘‘2014 में, मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा लेकिन उन्होंने इसके ठीक उलट किया है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में 300 से अधिक वादे किए थे, जिसमें गंगा नदी की सफाई, प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार पैदा करना और हरेक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करना शामिल था, लेकिन इसमें से कोई भी नहीं हुआ.
सिद्धू ने कहा, ‘‘वह 2014 में गंगा को साफ करने के लिए वोट मांगकर सत्ता में आये थे, लेकिन वह 2019 में राफेल के दागी बनकर जाएंगे.’’ इससे पहले गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने सिद्धू को पीएम मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करने को लेकर नोटिस बेजा था. दरअसल 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को एक 'चोर' बताया था. आयोग ने सिद्धू को आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान की याद दिलाई जो उम्मीदवारों और नेताओं को विरोधियों के खिलाफ चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से रोकता है.
Full Details: 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए- पांचवें चरण का A टू Z ब्यौरा
VIP Candidates: पांचवें चरण में राहुल, सोनिया, राजनाथ समेत कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
यह भी देखें